google-site-verification: google21fa1b42aa9f945e.html VIGYANKU

रविवार, 12 जनवरी 2025

विज्ञानकु की पांचवीं वर्षगांठ पर

विज्ञानकु की 5वीं वर्षगांठ पर

---------------------------

मनाएं खुशी
जन्मदिन की आज
विज्ञानकु की।

आज के दिन
जन्मा था विज्ञानकु
अमेरिका में।

तारीख दस
जनवरी की थी वो
याद है मुझे।

साल था वह
दो हजार इक्कीस
ऐतिहासिक।

सृजनकार 
लखेड़ाजी अपने
इस विधा के।

@दिनेश कुकरेती

बुधवार, 10 जनवरी 2024

विज्ञानकु दिवस

 विज्ञानकु दिवस

-------------------

जनवरी में

जन्मा था विज्ञानकु

दस तारीख


पहली बार

रची गई विधा ये

अमेरिका में


खोज है यह

एससी लखेड़ाजी की

बड़ी अहम।


कर लिए हैं

तीन बरस पूरे

विज्ञानकु ने।


शुभ हो सभी

विज्ञान प्रेमियों को

ये खास दिन।


@ दिनेश कुकरेती

शुक्रवार, 12 मई 2023

नाव का आविष्कार



नाव का आविष्कार

------------------------

घर हमेशा
नदी तट पर ही
बनाता था वो।

ताकि हमेशा
मिलता रहे उसे
पर्याप्त पानी।

देखा उसने
तैरता एक बार
लट्ठा नदी में।

फिर उसने
बांध के कुछ लट्ठे
डाले नदी में।

रखा वजन
तैरते लट्ठों पर
वो डूबा नहीं।

बैठा वो ख़ुद
फिर भी नहीं डूबे
तैरते लट्ठे।

ऐसे हुआ था
नाव का आविष्कार
पुरा काल में।

@दिनेश कुकरेती

गुरुवार, 11 मई 2023

पहिये का आविष्कार (दो)



























पहिये का आविष्कार (दो)
--------------------------

बना चुका था
पाषाण हथियार
तब मानव।

प्रयत्न कर
उसने काटी होगी
वो काष्ठ डाट।

पहिये का-सा
दे आकार काष्ठ को
बना दी गाडी़।

इसे खींचने
गधे, घोडे़, बैल का
लिया सहारा।

हुआ आसान
तब ढोना सामान
उसके लिए।

यही पहिया
बर्तन बनाने में
था सहयोगी।

बनाने लगा
आदिमानव तब
मिट्टी के पात्र।

@दिनेश कुकरेती


बुधवार, 10 मई 2023

पहिये का आविष्कार (एक)


 

पहिये का आविष्कार (एक)

--------------------------

पहिया लाया  

सबसे बडी़ क्रांति

आदि काल में।


कहानी है ये

पहिये की खोज की

बडी़ रोचक।


गिरते कभी

दिखी होगी शायद

काष्ठ की डाट।


आदिमानव

विस्मित हुआ होगा

उसको देख।


घूमते हुए

ज़मीन पर आना

उस काष्ठ का।


ठनका तब

देख के यह दृश्य

उसका माथा।


सोचा उसने

ढो सकता है वो भी

ऐसे सामान।


@दिनेश कुकरेती

रविवार, 23 अप्रैल 2023

पृथ्वी दिवस



पृथ्वी दिवस

----------------

लोगों के बीच

जुलियन कोनिंग

लाए अर्थ डे।


इस शब्द से

कराया परिचित

कोनिंग ने ही।


बीती सदी के 

वर्ष उनहत्तर की

बात है यह।


चुना उन्होंने 

अपना जन्मदिन 

इसके लिए।


पहले शख्स

गेलॉर्ड नेल्सन थे

मनाने वाले।


सीनेटर थे

अमेरिका के वह

उस दौरान।


ध्येय उनका

पर्यावरण शिक्षा 

का था प्रसार।


@दिनेश कुकरेती

शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023

पृथ्वी दिवस (22 अप्रैल)










पृथ्वी दिवस (22 अप्रैल)

------------------------

मनाते हम

बाइस अप्रैल को

पृथ्वी दिवस।


लेते हैं हिस्सा

एक सौ पिचानवे

देश इसमें।


पडी़ थी नींव

उन्नीस सौ सत्तर

में अर्थ डे की।


रखी थी नींव

इस दिवस की तब

अमेरिका ने।


की थी कल्पना

गेलॉर्ड नेल्सन ने

पहली बार।


ध्येय लोगों को

जागरूक करना

धरा के प्रति।


रक्षा करना

विकास की दौड़ में

संसाधनों की।


@दिनेश कुकरेती

VIGYANKU

विज्ञानकु की पांचवीं वर्षगांठ पर

विज्ञानकु की 5वीं वर्षगांठ पर --------------------------- मनाएं खुशी जन्मदिन की आज विज्ञानकु की। आज के दिन जन्मा था विज्ञानकु अमेरिका में। त...